2025 कुंभ महापर्व का हुआ भव्य व दिव्य आगाज

कमल शर्मा हरिद्वार,

प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राख कौशलपुर राजा
नगर प्रवेश यात्रा व देवी-देवताओं के साथ महाकुंभ मेला 2025 कुंभ महापर्व का हुआ भव्य व दिव्य आगाज
श्रीमहंत हरि महाराज के दिशा-निर्देशन व अध्यक्षता में निकली यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ
3 महीने तक प्रयागराज में महाकुंभ पर्व में देश-विदेश के लाखों संत जुटेंगेः श्रीमहंत नारायण महाराज
प्रयागराजः
महाकुभ महापर्व के लिए रविवार को नगर प्रवेश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। कुंभ महापर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई विघ्न ना आए और वह ऐतिहासिक रूप से सफल हो, इसके लिए सभी देवी.देवताओं की पूजा-अर्चना भी की गई। श्री पंच दशनाम जूना अखाडे द्वारा आयोजित नगर प्रवेश यात्रा रामापुर से शुरू हुई और श्री मौजगिरि श्री पंच दशनाम अखाडे तक गई। रास्ते में जगह.जगह यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। यात्रा में 10 चांदी के सिंहासन भी शामिल थे, जिन पर जगदगुरू शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, श्रीमहंत, महंत आदि साधु.संत विराजमान थे। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि के दिशा निर्देशन व अध्यक्षता में निकली यात्रा में सबसे आगे देवता बाला स्वरूप दत्त भगवान थे। उनके पीछे नागा साधु, जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, नगर देवता वैणी माधव के महामंडलेश्वर वैभव गिरि महाराज, जगदगुरू शंकाचार्य महेंद्रानंद गिरि महाराज, जगदगुरू शंकराचार्य भुवनेश्वरीनंद गिरि महाराज, रमते पंच के श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत दूध पुरी महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पूर्व सभापति श्रीमहंत उमा शंकर भारती श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज,थानापति मुन्ना गिरि महाराज, थानापति कुशपुरी महाराज, थानापति धर्मेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत द्धिजपुरी महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज, महंत कमल भारती महाराज, महंत तीरथ गिरि महाराज, महंत योगदानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर विद्या चेतन सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर किन्नर अखाडा लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, महामंडलेश्वर पवित्रानंद सरस्वती महाराज, महंत विद्यानंद सरस्वती महाराज, महामंडलेश्वर रवि गिरि महाराज, महामंडलेश्वर साध्वी अम्बिकानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर रविंद्र गिरि महाराज, महामंडलेश्वर शिवानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर हेमा गिरि महाराज, महामंडलेश्वर सरस्वतीनंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर रवि चित्र महराज, महंत जगदीश गिरि महाराज तिलवाडा, प्राचीन देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, महंत विजय गिरि महाराज, मुनी लाल पाडे आदि शामिल रहे। नगर प्रवेश यात्रा व उसमें शामिल साधु.संतों का राम मंदिर में महापौर गणेश केसरवानी ने भव्य व दिव्य स्वागत किया। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद, दयानंद, चंडिका त्रिपाठी समेत सभी जिला व पुलिस अधिकारियों ने भी नगर प्रवेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि नगर प्रवेश यात्रा व देवी.देवताओं के पूजन के साथ कुभ महापर्व का आगाज हो गया है। अब 3 फरवरी तक कुंभ महापर्व में देश.विदेश के लाखों संत जुटेंगे और समाज व भारत ही नहीं पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेंगे। आज पूरे विश्व पर संकट है और कई देशों के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसे में प्रयागराज कुभ महापर्व व उसमें पधारने वाले संत युद्ध को खत्म करने व विश्व में शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *