कमल शर्मा
हरिद्वार, 9 अक्तूबर। हिंदू राष्ट्र राष्ट्र को लेकर 9 जुलाई को हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर रामेश्वर धाम तक पैदल यात्रा तथा रामेश्वर धाम से जल और समुद्र की मिट्टी लेकर हरिद्वार लौटी कवि सिंह का श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक एवं बाबा हठयोगी ने गौरी शंकर गौशाला में स्वागत किया और हवन यज्ञ के पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ नमामि घाट रामेश्वर धाम से लाए गए जल और मिट्टी को गंगा में प्रभाहित किया। बाबा हठयोगी ने कहा कि प्रेम का संदेश देने वाली सनातन वैदिक संस्कृति रहेगी तो सभी सुखी रहेेंगे। इसलिए हिंदू राष्ट्र बनना जरूरी है।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि हिंदू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ 14 राज्यों की 14 हजार किलोमीटर की यात्रा करने वाली कवि सिंह बधाई की पात्र हैं। सभी बेटियों का भाव राष्ट्र एवं धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए। कवि सिंह की पदयात्रा से राष्ट्र के प्रति जनजागरण हुआ। उनकी यात्रा अवश्य ही हिंदू राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी। कवि सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए यात्रा के दौरान अपार समर्थन प्राप्त हुआ। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन और हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए उनका अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर पर दिनेश दास महाराज स्वामी रामदास, त्रिभुवनदास, नारायण दास, आचार्य गिरीश मिश्रा, बृजमोहन शमार्, कुलदीप शर्मा, यशपाल शर्मा, कलिंदर शर्मा, सुनील प्रजापति, चंद्रप्रकाश शर्मा, चमन गिरी, संजू अग्रवाल, संदीप कुमार, मनोज शर्मा, रामानुज भारद्वाज, राहुल शर्मा, रितेश, प्रवेश बिश्नोई, विश्वेंद्र सिसोदिया, मनोज ठाकुर, आचार्य विष्णु आदि मौजूद रहे।