विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम

कमल शर्मा

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम शिव मंदिर गढ़मीरपुर बहादराबाद प्रखंड में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजिका सुमित्रा द्वारा की गई वह संचालन रेशमा जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित विश्व हिंदू परिषद की वरिष्ठ कार्यकर्ता सोनी सिंह हिंदू जी ने किया उन्होंने अपने संबोधन में मैं बताया कि यह वर्ष लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के त्रिशाती 300 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में व रानी दुर्गावती के 500 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सारा देश उनका स्मरण कर रहा है

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके संघर्ष के गाथा सभी बहनों को सुनाते हुए उन्होंने बताया लोकमाता का जीवन बहुत आदर्श जीवन था न्याय के लिए समर्पित थे और संपूर्ण भारतवर्ष में उन्होंने विधर्मियों द्वारा खंडित मंदिरों का पुनर्निर्माण करवा कर उनका जीर्णोद्धार करवाया

न्याय के लिए उन्होंने अपने बेटे को अपने रथ के आगे लिटा कर उसके ऊपर से रथ गुजार दिया और उन्होंने कहा न्याय सबके लिए बराबर हो चाहे वह राजा हो चाहे ऊपर जाओ जितना कष्ट उसे माता को हुआ है उतना ही कष्ट इस बच्चे की माता को होना चाहिए ऐसा आदर्श उनका जीवन था

वही दुर्गावती के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा दुर्गावती ने तीन-तीन बार आसपास के मुस्लिम शासको को पराजित किया और जब अपनी पराजय पास आते देखी तो अपनी ही कतार से अपना आत्म बलिदान कर दिया लगातार 15 वर्षों तक अभिजेता वीरांग ना के रूप में उन्होंने राज्य किया उनके शासन में प्रजा बहुत सुखी थी और उन्होंने एक नई न्याय व्यवस्था स्थापित की विवाह के 4 वर्ष पश्चात ही उनके पति दलपत शाह का निधन हो गया 3 वर्ष के बेटे को साथ लेकर उन्होंने अपने जीवन को आगे बढ़ाया

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड संयोजिका दुर्गा वाहिनी सुमित्रा ने करते हुए समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया और उन्होंने सभी को बताया कि सभी हिंदू एक हैं कोई अगला पिछड़ा नहीं है सभी को संभव के साथ रहना चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से शोभा कमलेश कुमारी गीता देवी सुनीता यादव आरती रीना सीमा मीनू रोशनी कमल रूबी रेशमा सिमट बिजेंद्री हर्ष मीणा मेधावी आदि उपस्थित रही

कार्यक्रम के अंत में सभी ने दुर्गा माता की आरती गई और आए हुए सभी बंधुओ ने कन्याओं के मस्तक पर तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर पूजन किया और विधिवत शास्त्र का पूजन कर स्थापना दिवस कार्यक्रम को संपन्न किया कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत आयोजक व्यवस्थापक विश्व हिंदू परिषद के विशेष संपर्क प्रमुख सुनील गाबा जी वह उनके सहयोगी के रूप में सह जिला सेवा प्रमुख रवि चौहान जी रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *