ज्ञान का विशाल सागर थे परम पूज्य गुरुदेव श्री महंत डॉ मोहन दास रामायणी महाराज श्री महंत सूरज दास जी महाराज हरिद्वार 20 सितंबर 2024 को भूपतवाला स्थित सीताराम धाम आश्रम में परम पूज्य गुरुदेव श्री मोहनदास रामायणी जी महाराज के तृतीय श्राध्द मनाया गया इस अवसर पर सभी तेरहा अखाड़ो से पधारे संत महापुरुषों ने अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की l
इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के वर्तमान महंत 1008 परम पूज्य सूरज दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान का एक विशाल सागर थे उनकी ज्ञान रूपी अमृत वर्षा में सभी भक्तजन स्नान कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया करते थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों में जगत कल्याण की भावना निहित होती है संपूर्ण जगत को सत्य की राह दिखाने वाले परम ज्ञानी संत थे परम पूज्य साकेत वासी श्री मोहनदास रामायणी महाराज