गणपति सेवा संघ की तरह शहर वासी भी मूर्ति विसर्जन को विराम दें धातु मूर्ति की पूजा अर्चना करें: पंकज अरोड़ा

बाल प्रतिभा मे हमारे देश की संस्कृति की झलक दिखने के साथ-साथ आने वाला कल भी दिखाई देता है विजय भंडारी हरिद्वार
15 सितंबर 2024 गणपति सेवा संघ द्वारा आयोजित ऋषिकुल विद्यापीठ मैदान में चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में संध्या आरती वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग, श्रीमती बबीता अग्रवाल, श्री राम विद्या मंदिर श्रीनिवासन राव जी लिटृ! स्कूल प्राचार्य ,विकास कुमार स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल, अशोक पराशर आदि ने की वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग ने कहा 34 वर्षों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाना सराहनीय है l

विजय भंडारी ने कहा- यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बाल कलाकारों में ऊर्जा भरने का कार्य करता है जिससे हर प्रतिभा को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले
पंकज अरोड़ा ने कहा -गणपति सेवा संघ की तरह शहर वासी भी मूर्ति विसर्जन को विराम दें धातु मूर्ति की पूजा अर्चना करेंl


श्रीमती बबीता अग्रवाल ने कहा- यह ऐसा मंच है जो सभी स्कूली प्रतिभा को मौका देकर उनके उन्नत भविष्य की कामना करता है

निर्णायक मंडल में -रवि थापा, परी, साहिल अली, बंटी आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम देने वालों में -पायल राजपूत ग्रुप ,स्वामी हरे हरि हरा आनंद पब्लिक स्कूल, गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, जीतू ग्रुप, वैष्णवी क्रिएशन डांस ग्रुप, नंदिनी डांस ग्रुप ,
एकल में पल्लवी, कृतिका, सनाया, नेहा ,वैष्णवी ,नंदिनी पोखरियाल आदि ने कीl


कार्यक्रम आयोजक मंडल में अशोक पाराशर, दीपक ओबरॉय ,संगीत मदान, नरेश अरोड़ा ,ओम प्रकाश ,मनोज शुक्ला ,सपना ,संजना, सोनेश्वर ,निशांत आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *