हरिद्वार 5 मई 2024 को श्री झालावाड़ गुजरात आश्रम हरिपुर कला गली नंबर 5 में विशाल धार्मिक अनुष्ठान तथा श्रीमद् भागवत कथा के समापन के अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी साधनानंद जी महाराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य के लिए अति कल्याणकारी पावन कथा है जिसके श्रवण करने मात्र से मनुष्य के पूर्वजों को सद्गति प्राप्त होती है साथ ही कथा का आयोजन करने वाले भक्तजनों तथा कथा को सुनने वालों को यश कीर्ति वैभव की प्राप्ति होती है उनके सभी शक्ल समाप्त हो जाते हैं तथा उनका जीवन सदैव उन्नति की ओर अग्रसर होता है धर्म कर्म के कार्य यज्ञ अनुष्ठान भंडारे आदि पावन कार्य मनुष्य में उज्जवल संस्कार के साथ-साथ ईश्वर की कृपा प्रदान करते हैं तथा घर में धन-धान्य सुख समृद्धि वैभव की वर्षा होती है पंडित रोहतास भारद्वाज प्रहलाद गढी की पावन स्मृति में उनके परिवार जनों द्वारा आश्रम में कथा का आयोजन करवाया तथा संत भंडारा किया इस अवसर पर हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों के महंत श्री महंत तथा साधु संत महापुरुषों ने भाग लिया इस अवसर पर श्री नारायणनंद ब्रह्मचारी अजय भारद्वाज कथा व्यास श्री अरविंद शास्त्री जी श्री बीडी शर्मा संजय शर्मा श्री अजय शर्मा आदि उपस्थित थे
Related Posts
डीएम ने दिये कस्सावान नाले के सप्ताह में दो दिन निरीक्षण के निर्देश
- Kamal Sharma
- February 17, 2024
- 0