हरिद्वार 8 सितंबर गणपति सेवा ऋषिकुल मैदान हरिद्वार द्वारा आयोजित 34 वां वार्षिक उत्सव आकर्षक झूलो व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है गणपति सेवा संघ के पदाधिकारी अशोक पाराशर पंकज अरोड़ा दीपक ओबेरॉय विजय भंडारी ओम प्रकाश आदि ने पूजा अर्चना की
विजय भंडारी ने कहा -यह कार्यक्रम बाल सांस्कृतिक उत्थान महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। चेयरमैनअशोक पाराशर जी ने कहा -इस मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ करने से करने से पूर्व गणपति का जन्मदिन मना कर के काटा गया उसके तत्पश्चात गणपति वंदना, सरस्वती वंदना, संजना डांस क्लासिक ग्रुप, माउंट लिट्रा स्कूल द्वारा लघु रामायण ,नृत्यांचल डांस ग्रुप ,उद्यान डांस एकेडमी, वैष्णवी डांस ग्रुप आदि के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम में उपस्थित जनों में संदीप अग्रवाल, नरेश अरोड़ा, मनोज शुक्ला ,संजना भाटिया, निशांत, विपिन खन्ना ,सुरेश अमित ,रामदास सहित अनेको गणेश भक्त उपस्थित थे