हरिद्वार 3 सितंबर 2024 को श्री पंच दसनाम आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महंत स्वामी चेतनानन्द गिरी महाराज ने कहा नशाखोरी देश और समाज को बर्बाद कर रही है चंद लालची लोगों की मिली भगत से नशाखोरी भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी अराजकता फल फूल रही है युवा वर्ग नशाखोरी के कारण बर्बादी की और बढ़ रहा है पुलिस और सरकार इसे गंभीरता से क्यों नहीं लेती इसके पीछे क्या राज है अगर प्रशासन शासन और पुलिस अपना सशक्त रवैया अपना ले तो समाज में कोई भी बुराई पनप नहीं सकती जो गैर कानूनी कार्यों को संरक्षण दे रहे हैं वे देश और समाज दोनों के दुश्मन है ऐसी गंदगी का सफाया होना चाहिए नशाखोरी भ्रष्टाचार गुंडागर्दी समाज मे फैली गंदगी है आज नहीं तो कल इस गंदगी को साफ करना ही होगा देवभूमि उत्तराखंड में संत समाज किसी भी प्रकार की नशाखोरी अराजकता बर्दाश्त नहीं करेगा ऋषिकेश के वरिष्ठ पत्रकार योगेश डिमरी वह अन्य आवाज उठाने वाले लोगों के विरुद्ध इस प्रकार की अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोई भी गैर कानूनी कार्य किसी बिना संरक्षण के हो ही नहीं सकता संपूर्ण समाज को इसके विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए समाज में गैरों कानूनी कार्य करने वाले लोग देश और समाज दोनों के दुश्मन है और उन्हें संरक्षण देने वाले उससे भी बड़े दुश्मन है इसलिए समाज को अपने बीच की गंदगी साफ करने के लिए एक जुट होकर आवाज उठाने का समय आ गया है उत्तराखंड के शांतिपूर्ण वातावरण को अपराधी आये दिन कलंकित कर रहे हैं लूट हत्या जैसी घटनाएं आये दिन देखने के लिए मिलती हैं आखिर क्यों प्रशासन शासन और पुलिस अपने दायित्वों का निर्माण सही से करें तो कोई भी अपराधी समाज के बीच किसी भी प्रकार का अपराध नहीं कर सकता इसलिए शासन प्रशासन और सरकार को अब भ्रष्टाचार गुंडागर्दी नशाखोरी के विरुद्ध अपनी कमर कसनी चाहिए और समाज में पनप रहे अराजक तत्वों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए समाज में रहेंगे तो गलत कार्य करेंगे कार्रवाई होगी तो समाज से गंदगी साफ होगी