भारतीय जनता पार्टी सप्तऋषि मंडल के कार्यकर्ताओं ने बड़ी सब्जी मंडी स्थित चौक पर जाकर जिस स्थान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आज जनसभा की थी उस स्थान पर धूप बत्ती जलाकर और गाय से गोबर से लीप कर, मंत्रोचारण कर शुद्धिकरण किया
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और शुद्धिकरण अभियान के संयोजक विकास तिवारी ने कहा कि आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने हरिद्वार में आकर व्यापारियों से कॉरिडोर के नाम पर जो झूठ बोलने का घृणित अपराध किया है वह निंदनीय है जब भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक और माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा कॉरिडोर को लेकर सभी स्थितियां स्पष्ट कर दी गई हैं उसके बाद भी उन्होंने आज जिस प्रकार हरिद्वार आकर व्यापारियों से झूठ बोला और हरिद्वार के व्यापारियों को टूट,तोड़फोड़ के नाम पर भयभीत किया वह कांग्रेस के इस स्तर के नेता को शोभा नहीं देता तथा कांग्रेस के आगामी नगर निगम चुनाव में अपनी उपस्थिति की बौखलाहट को दर्शाता है कांग्रेस के उस गुट के कार्यकर्ता आज नदारद रहे जो लगातार झूठ बोलकर पदयात्रा निकाल रहे थे और पिछले 6 दिन से हरिद्वार की जनता को भ्रमित कर रहे थे
भाजपा के सप्तऋषि मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ने कहा कांग्रेस के नेता जिस प्रकार कॉरिडोर के नाम पर दो गुटों में बट गए हैं वह सीधे-सीधे नगर निगम चुनाव में अपना अपना स्थान पाने की बौखलाहट है कांग्रेस के पूरे प्रकरण का पटाक्षेप हो गया है और हरिद्वार के व्यापारियों को आम जनता को कांग्रेस की असलियत समझ में आ गई है उन्होंने कहा कि कांग्रेस भविष्य में भी अगर इस प्रकार कॉरिडोर प्रकरण को लेकर झूठ बोलने का काम करेगी तो कांग्रेस के झूठ को बेनकाब किया जाएगा और हरिद्वार की जनता को असलियत बताई जाएगी
आज के शुद्धिकरण अभियान में
सनी पवार ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मुकेश पुरी गौरव भारद्वाज पूनम माकन आदित्य झा दीपक शर्मा शंकर दत्त पाठक कुणाल सिंह रामप्रसाद गॉड शिवम ठाकुर विशाल शर्मा प्रगति कुमार मिथुन कुमार विशाल कुमार मुकेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे