मैं नहीं मेरा सतगुरु ऊंचा हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री आनन्द आश्रम आनन्देश्वर महादेव मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआ तथा गुरुजनों की पावन स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई परम पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी चेतनानन्द जी महाराज परम पूज्य स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज ब्रह्मलीन स्वामी शिवानन्द जी महाराज को सभी संत महापुरुषों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा गुरुदेव द्वारा समाज हित में किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर बोलते हुए श्री महंत सूरज दास जी महाराज ने कहा परम पूज्य स्वामी चेतनानन्द जी महाराज परम पूज्य स्वामी कृष्णानन्द जी महाराज ब्रह्मलीन स्वामी शिवानन्द जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थी तथा ज्ञान का एक बहता हुआ ऐसा प्रवाह थे कि उनकी ज्ञान रूपी गंगा में स्नान करने के बाद भक्तजन अपने जीवन को धन्य किया करते थे इस अवसर पर आश्रम के श्री महंत स्वामी विवेकानन्द महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे मैं नहीं मेरा सतगुरु ऊंचा सत सत शीश नवाऊं में हम उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं इस अवसर पर महंत केशवानन्द महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत कमलेशानन्द महंत प्रेमानंद महाराज पंडित दुर्गादास महाराज डॉ स्वामी कृष्ण देव महाराज स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंन्द महाराज महामंडलेश्वर स्वामी दयानंद महाराज स्वामी शिवानंद महाराज स्वामी चेतनानंद महाराज महंत जयरामदास महाराज पंडित कपिल शर्मा डॉ हरिहरानंद महाराज जी महाराज श्री स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज महंत प्रहलाद दास महाराज कोतवाल श्याम गिरी महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया