कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार देवभूमि का महत्व मां गंगा जी से ही है और हर साल की तरह इस बार भी दशहरे के पावन अवसर पर गंग नहर को बंद कर सफाई की जाती है उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा और गंगा जी के घाटों पर सफाई की जाती है ताकि उत्तर प्रदेश के काफी जिलों तक सिंचाई हेतु पानी में कोई अवरोध पैदा ना हो इस साल भी गंग नहर को सफाई हेतु बंद किया गया और सफाई अभियान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के द्वारा किया जा रहा है अर्थ कुम्भ उनको देखते हुए उत्तराखंड सिंचाई विभाग के द्वारा कुछ घाटों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को अवगत नहीं कराया गया और हमसे कोई एनओसी भी नहीं ली गई है l
उत्तराखंड सिंचाई विभाग के द्वारा और निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया हमारे द्वारा पत्राचार किया जा रहा है परंतु अधिकारियों के द्वारा कुछ कार्रवाई नहीं की गई गंग नहर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है और इसकी देखरेख का सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाती है श्री त्यागी जी द्वारा बताया गया कि अर्ध कुंभ मेले के लिए एक हाई लेवल मीटिंग उच्च अधिकारियों के साथ हुई थी जिसमें बताया गया था कि आपकी स्वीकृति के बिना कोई भी निर्माण नहीं किया जाएगा परंतु हमें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी और कार्य शुरू कर दिया गया हमने अपने उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है कुंभ को देखते हुए घाट बनना अच्छी बात है परंतु उनके साफ-सफाई रखना भी अति आवश्यक है जैसा कि कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि ओम पुल से लेकर सिंह द्वारा तक जो घाट बनाई जा रही है उनमें कुछ पेड़ों को भी काटा जा रहा है जिससे पर्यावरण को नुकसान होता नजर आ रहा है श्री त्यागी जी द्वारा बताया गया कि समय-समय पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कर्मचारियों द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जाती है जिसमें जिला प्रशासन का सहयोग हमें मिलता है कई बार जिला प्रशासन के पास पुलिस फोर्स ना होने के कारण हमे अभियान को बंद करना पड़ता है आज उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा काफी विषय पर चर्चा की गई उनके समाधान हेतु अपने सुझाव दिए गए l
रिपोर्ट_पत्रकार कुलदीप शर्मा
