हरिद्वार हरेला पर्व के अवसर पर हरिद्वार क्षेत्र की वरिष्ठ समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों में अहम भूमिका निभाने वाली कर्मठ समाजसेवी मानसी मिश्रा ने हरेला पर्व के अवसर पर वृक्ष रोपण अभियान चलाया इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती मानसी मिश्रा ने कहा देश में खुशहाली स्वस्थ समाज की स्थापना करना प्रति एक मनुष्य का धर्म है वृक्ष हमारे जीवन का आधार है वृक्षो से हमें स्वस्थ वातावरण स्वच्छ ऑक्सीजन ईंधन तथा अनेकों प्रकार से लाभ प्राप्त होता है अगर देश में हरियाली नहीं होगी तो खुशहाली नहीं होगी इसलिए अपनी आने वाली पीढियां को स्वस्थ जीवन प्रदान करने के लिए वृक्ष लगाये वृक्ष हमारे अंतिम समय तक काम आता है वृक्ष हमें स्वस्थ हवा प्रदान करते हैं वृक्षो से हमें फल प्राप्त होते हैं वृक्षो से हमें अनेकों प्रकार की वस्तुएं तथा औषधीया प्राप्त होती हैं और जिस बैड पर हम सोते हैं वह भी वृक्षो की लड़कियों से ही बनाया जाता है इतना हीं नहीं वृक्ष हमारे जीवन का आधार है हमारी इस हरी भरी पृथ्वी का श्रृंगार है इसीलिए कहा जाता है जीते भी लकड़ी मरते भी लकड़ी जब हमारा अंत समय आता है तब भी इस नसवान शरीर को वृक्ष की लड़कियों से ही पंच तत्व में विलीन करना पड़ता है इसलिए जब हम वृक्षों को लगाएंगे नहीं तो उनका आने वाली पीढियो को लाभ कैसे मिलेगा और हमें ऑक्सीजन कैसे प्राप्त होगी इसलिए अपने जीवन में जब भी समय मिले तभी अपने आसपास वृक्ष लगाये यही हमारी खुशहाली स्वस्थ जीवन और सार्थकता का प्रतीक है
हरेला पर्व स्वस्थ जीवन का प्रतीक मानसी मिश्रा
