हरिद्वार 14 जुलाई 2024 को ज्वालापुर रोड स्थित श्री गुरु साधना कुटीर राजलोक बिहार में स्वामी पूर्णानंद महाराज की पवन पुण्यतिथि एक विशाल संत समागम में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
इस अवसर पर बोलते हुए श्री भोलानंद सन्यास आश्रम के परमा ध्यक्ष महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य स्वामी तेजसानन्द महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संत महापुरुषों द्वारा किये गए प्रत्येक कार्य में जगत कल्याण की भावना निहित होती है
इस पृथ्वी लोक पर संत ईश्वर के प्रतिनिधि हैं वे ही धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को सत्य की राह दिखाते हुए उंगली पड़कर भवसागर पार कर देते हैं गुरु मिलाते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान भव सागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर बोलते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा संत इस जगत में सत्य का वह पथ हैं जिस पथ पर चलकर भक्तजन अपने जीवन को धन्य कर लेते हैं तथा भवसागर पार हो जाते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी तेजसानन्द महाराज स्वामी रवि देव महाराज स्वामी कमलेशानंद महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज सचिव महंत गोविंद दास महाराज श्री रमेशानन्द महाराज सरवन दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष भक्तगण उपस्थित थे