हरिद्वार हिल बाईपास मां मनसा देवी मार्ग पर पिछले वर्ष बरसात में आये पहाड़ के मालवे मिट्टी को हटाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है लगातार डंपरों में भर भर कर उठाई गई मिट्टी मालवा किसी अन्य स्थान पर ले जाया जा रहा है किंतु इस बात का पता नहीं लग पाया की उठाई गई मिट्टी को कहां हस्तगत किया जा रहा है किंतु यह राहत की बात है कि इतने लंबे समय बाद यह कार्य रास्ता साफ करने का शुरू हो पाया
