हरिद्वार चंडी चौक से लेकर हरिद्वार के अनेको क्षेत्र तक अतिक्रमण बन रहा समस्या हरिद्वार 12 जुलाई 2024 शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण कावड़ मेले के दौरान समस्या बन सकता है कावड़ मेला सर पर है किंतु जिला प्रशासन द्वारा गली मोहल्ले तथा घाटों के निकट पडने वाले क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाया है साथ ही चंडी घाट पुल से नजीबाबाद की ओर मुड़ने वाले क्षेत्र में अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता दिखाई दे रहा है तथा आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ी समस्या बन सकता है जिला प्रशासन नगर निगम पुलिस प्रशासन अतिक्रमण की समस्या पर कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहा है जबकि गंगा घाटों के निकट गली मोहल्ले तथा नुक्कड़ों पर अतिक्रमण तथा अतिक्रमणकारी दिन प्रतिदिन एक बहुत बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं शनि सेना संगठन के जिला अध्यक्ष श्री रोहित कश्यप ने गंगा घाटों के निकट तथा चंडी चौराहे के क्षेत्र के आसपास के इलाके से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की बात कहते हुए संघर्ष करने का आह्वान किया
Related Posts
जागरूकता की कमी से होते हैं पायरिया जैसे रोग: डॉ0 इला एस.चावला
- Kamal Sharma
- December 11, 2024
- 0