गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम श्रद्धेय महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से मिलने पहुंचे हरिद्वार

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार 18अगस्त 2025 हरिद्वार में शिव की पौड़ी पर, बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक 26 दिवसीय अनुष्ठान पार्थिवेश्वर चिंतामणि महाप्रयोग चल रहा है यह पूजा महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के मार्गदर्शन में की जा रही हैl  यह पूजा 29 जुलाई से 23 अगस्त 2025 तक चल रही हैlइस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम आज महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज से मिलने हरिद्वार पहुंचे l पूजा में प्रतिभाग़ करने के उपरांत मंत्री जी की महाराज श्री से आध्यात्मिक भेद वार्ता हुई l

इस विषय पर बोलते हुए महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज ने मंत्री जी को अनुष्ठान से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि यह अनुष्ठान पार्थिव शिवलिंगों की पूजा पर केंद्रित है, जो शुद्ध मिट्टी से बनाए जाते हैं और फिर गंगा में विसर्जित किए जाते हैं. इस दौरान, श्री रामचरितमानस, श्रीमद्भागवत महापुराण, महामृत्युंजय मंत्र जप, और विष्णु सहस्रनाम पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं lपार्थिवेश्वर चिंतामणि महाप्रयोग का मुख्य उद्देश्य शांति और विश्व कल्याण हैl  इस पूजा में भाग लेने और दर्शन करने का विशेष महत्व है, खासकर गंगा किनारे l

इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री बेढम ने बताया उनकी हरिद्वार की यह यात्रा और महाराज श्री से मिलने तक का सफर अपने आप में अविस्मरणीय है उसको शब्दों में कह पाना बहुत ही कठिन हैं उस अदभुत अनुभूति को केवल महसूस किया जा सकता है समाज में व्याप्त आर्थिक असमानता को दूर करने में इस तरह के अनुष्ठान अवश्य होते रहने चाहिए l राजनीति पर बोलते हुए मंत्री बेढम ने कहा कि भाजपा के शासन में राजस्थान जल्द ही देश का अग्रणी राज्य बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *