कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
थाना कनखल
दिनांक- 13.08.2025
सिंह द्वार चौक पर रात्रि 01 बजे लडाई झगडे के वायरल बीडियों का हरिद्वार पुलिस ने लिया संज्ञान 06 महिला सहित 02 पुरुष गिरफ्तार कर की गई विधिक कार्यवाही
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वालों पर पुलिस तत्काल करेगी कार्यवाही
दिनांक 11.08.2025 को थाना क्षेत्र के सिंह द्वार पर रात्रि 01 बजे कुछ महिलाओं व पुरुषों के बीच किसी बात को लेकर लडाई झगडा हो गया था जिसका राहगिरों ने बीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया ।
उक्त बीडियों का संज्ञान लेते हुये कनखल पुलिस ने घटना की जांच जांच मे प्रकाश मे आये सभी महिलाओं व पुरुष अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया कर विधिक कार्यवाही की गईl
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- सन्दीप पुत्र स्व0 कालूराम कश्यप निवासी संजय नगर टिबड़ी थाना रानीपुर जनपद हरि0 उम्र-45 वर्ष
2- महिला निवासी संजय नगर टिबड़ी थाना रानीपुर जनपद हरि0 उम्र-40 वर्ष
3- महिला निवासी शिवलोक कॉलोनी टिबड़ी के पास थाना रानीपुर जनपद हरि0 उम्र-27 वर्ष
4- महिला निवासी संजय नगर तरूण हिमालय बल्डिंग टिबड़ी थाना रानीपुर जनपद हरि0 उम्र- 39 वर्ष
5- महिला निवासी फुटबॉल ग्राउण्ड जगदीशपुर थाना कनखल जनपद हरि0 उम्र-42 वर्ष
6- महिला निवासी ऋषिकुल , 6 नं0 टंकी, मायापुर कोतवाली नगर जनपद हरि0 उम्र-55 वर्ष
7- कुलविन्दर पुत्र भगवान दास निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरि0 उम्र-35 वर्ष
8- महिला निवासी पीठ पुलिया जगदीशपुर थाना कनखल जनपद हरि0 उम्र- 28 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0नि0 भावना पंवार
2- का0 965 संजू सैनी
3- हो0गा0 अजय कुमार