भारतीय किसान यूनियन (WF) द्वारा सत्येंद्र रोहिल्ला को दी गई बड़ी जिम्मेदारी

कमल शर्मा
दिनांक30/07/2025 कनखल,हरिद्वार मे भारतीय किसान यूनियन (WF) राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा जी व उनकी टीम द्वारा एक निजी कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण द्वारा पोक्सो अधिनियम 39 के अनुसार सह सदस्य के लिए बहन डाॅ मनु शिवपुरी जी (बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ) (हरिद्वार )नियुक्त होने पर बधाई व शुभकामनाएं दी. और राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा जी द्वारा सत्येंद्र रोहिल्ला जी को राष्ट्रीय सचिव का दायित्व सौपा गया राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा जी ने कहा युवा साथ आएंगे तो संगठन और मजबूत होगा इस अवसर पर सत्येंद्र रोहिल्ला जी ने कहा आज का युवा समझ चुका है देश को हरित क्रांति की अति आवश्यकता है तभी खेत और पर्यावरण बच सकता है और जल्दी एक बड़ा कार्यक्रम यूनियन का हरिद्वार में किया जाएगा. इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा जी ने कहा यूनियन का विस्तार हर क्षेत्र में शहर से गांव तक किया जा रहा है, इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, प्रियव्रत (पूर्व प्रमुख बहादराबाद)
सलाहकार, आदित्य मलिक युवा महानगर अध्यक्ष देहरादून, मधुर मोहन शर्मा जी,संजीव बालियान, अर्क शर्मा, दिव्यांश शर्मा, एडवोकेट पुनीत कंसल, नीतीश रेहान, मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *