हरिद्वार 23 जुलाई 2025 आज सावन की शिवरात्रि के पावन अवसर पर नीलेश्वर मंदिर के श्री महंत हरिदास जी महाराज ने भक्तों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की सावन शिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास दिन होता है. यह हर साल सावन महीने की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की उपासना के लिए मनाया जाता है.
श्रावण शिवरात्रि भगवान शिव पर जलाभिषेक करने और श्रद्धा अर्पित करने के लिए सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। महाशिवरात्रि के बाद भगवान शिव को समर्पित दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माने जाने वाले इस दिन का आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है।
वैसे तो सावन का पूरा महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित होता है, लेकिन इस शिवरात्रि का भक्तों के हृदय में विशेष स्थान है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन की गई पूजा-अर्चना और अनुष्ठान आध्यात्मिक उत्थान और मनोकामनाओं की पूर्ति का कारण बनते हैं।