जगतगुरु आचार्य गरीबदास महाराज ने संपूर्ण विश्व में ज्ञान की अखंड ज्योत जगाई- स्वामी ज्ञानानंद महाराज

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री राम निकेतन मे जगत गुरु गरीबदास जी महाराज की पावन स्मृति में उनकी कृपा अनुसार विशाल संत समागम आयोजित किया गया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा आचार्य जगतगुरु गरीब दास जी महाराज ने संपूर्ण विश्व में सनातन और धर्म संस्कृति की अलख जगाई और सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में बंध कर रहने का परम कल्याणकारी संदेश दिया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कल्याण देव महाराज ने कहा जगतगुरु आचार्य गरीबदास जी महाराज ने संपूर्ण विश्व में भक्ति और ज्ञान की ऐसी गंगा प्रवाहित की जिसके उपदेश और धर्म संस्कृति की गाथा सुनाने मात्र से सभी का कल्याण हो गया गरीब दास संप्रदाय को विश्व भर में फैलने का कार्य किया

इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कृष्ण देव जी महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों के श्री मुख से बहने वाली ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य करने का सौभाग्य प्राप्त होता है संत महापुरुषों के चरणों की रज बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त हो पाती है गुरु ही इस लोक में ईश्वर के प्रतिनिधि है इस अवसर पर महामंडलेश्वर दुर्गादास महाराज महंत रवि देव महाराज स्वामी कल्याण देव महाराज श्री नारायण दास पटवारी महाराज महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज महान सूरज दास महाराज स्वामी ज्ञाननंद महाराज महंत शुक्र गिरी महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत तूफान गिरी महाराज महंत राम मुनि महाराज सहित भारी संख्या में आश्रम मठ मंदिर अखाड़े से आए संत महापुरुष महंत श्री महंत महामंडलेश्वर उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *