कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार 3 जून 2025आज राज्य व्यापार मण्डल (रजि0) उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौटाला ने सीसीआर में आयोजित कावड़ मेला बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के समक्ष आपने विचार रखे,प्रदेश अध्यक्ष राजेंदर चौटाला ने कहा की भीमगोड़ा से हरकी पौड़ी का क्षेत्र संवेदनशील वहा व्यापार व् निवास करने वालो को भारी परेशानी का सामना करना पड़qता है आवाजही करने हेतु व्यापारीयों का अपमान व् शोषण होता है, उन्होंने मांग की उत्तरी हरिद्वार में स्थित हॉस्पिटल में डॉक्टर व् स्टाफ की सुविधा की जाए ताकी आपातकालीन स्थिति में आम जन को इलाज मिल सके, बैठक में कार्य कारी अध्यक्ष प्रदेश सुमित अरोड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत अग्रवाल, प्रदेश सयुंक्त महामंत्री दीपक गौनियाल, चंद्र शेखर गोस्वामी,युवा जिलाध्यक्ष विशाल गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गोकुल सिंह रावत, मधुर अरोड़ा आदि उपस्थित रहे