आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धीरवाली ज्वालापुर गुघाल मंदिर प्रांगण रघुनाथ शाखा में आयोजित योग सत्र में भाग लिया!
यह योग शिविर रघुनाथ बस्ती से जुड़े स्वयंसेवको द्वारा आयोजित किया गया योग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नगर व बस्ती के स्वयं सेवकों नेअभ्यास कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया!
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर सेवा प्रमुख संजय जी व नगर सद्भावना प्रमुख हरिद्वार विकास जैन उपस्थित रहे
योग शिविर का प्रारुप शाखा से जुड़े जितेंद्र जी द्वारा किया गया जिसमे सौरभ सक्सेना नवनीत शर्मा अंकुर गोयल सौरव कैलाश अनुज अनिरुद्ध राष्ट्रीय स्वयंसेवक से जुड़े सेवको ने भाग लिया
सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
योग दिवस के अवसर पर धीरवाली ज्वालापुर गुघाल मंदिर प्रांगण रघुनाथ शाखा में आयोजित योग सत्र में लोगों ने लिया भाग
