संस्कारों से सुसज्जित बचपन ही सशक्त भारत की नींव है” — कनखल में 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का भव्य समापन

कमल शर्मा (हरिहर समाचार)

हरिद्वार, 10 जून 2025: विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग द्वारा कनखल में आयोजित 10 दिवसीय व्यक्तित्व विकास शिविर का आज विधिवत समापन हुआ। यह शिविर 1 जून से 10 जून तक प्रतिदिन चलाया गया, जिसमें बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक और सांस्कृतिक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।

इस शिविर में विभिन्न शिक्षकों द्वारा विविध विषयों की शिक्षा दी गई:

संयोजन – याचना ढींगरा (आर्ट एवं क्राफ्ट)
स्वास्तिक शुक्ला – आचार पद्धति
पूनम त्रिपाठी – आचरण एवं व्यवहार
राधिका ठाकुर – कथक नृत्य
तनु राठौर – मेहंदी
नीरज पाराशर – यष्टि एवं युद्ध कौशल, जूडो कराटे
विजेता शर्मा – गायन
सुधा जी – आध्यात्मिक ज्ञान

शिविर के संचालन में कनखल के कई प्रमुख नागरिकों ने भी सहयोग प्रदान किया। विशेष सहयोग में श्रीमती रितु त्रिपाठी, श्री नीरज त्रिपाठी, कनखल पार्षद श्री मुकुल पाराशर, तथा पूर्व पार्षद श्री नितिन महाराज, पार्षद प्रशांत, कन्हैया खेवड़िया, अमित गौतम, हीरा सिंह बिष्ट, परविंदर गिल (पार्षद) का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री मदन कौशिक एवं माननीय मेयर श्रीमती किरण जैसल जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विधायक मदन कौशिक ने कहा, “इस प्रकार के शिविर हमारे बच्चों को संस्कार, आत्मबल और अनुशासन की दिशा में प्रेरित करते हैं।”

मेयर किरण जैसल ने कहा, “हरिद्वार की इस पुण्यभूमि में बालकों को भारतीय संस्कृति की शिक्षा देना एक अद्भुत कार्य है।”

विशेष अतिथि के रूप में श्री विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन ऑफ़ इंडिया), श्री जगदीश लाल पावर, बहन नीता कपूर, श्रीमती संध्या कौशिक (विश्व हिंदू परिषद), तथा समाजसेवी श्री विशाल गर्ग उपस्थित रहे।

विजयपाल बघेल ‘ग्रीनमैन’ ने कहा, “बाल मन को यदि पर्यावरण, राष्ट्र और संस्कृति से जोड़ा जाए, तो वही भारत को सशक्त बनाएगा। वृक्षारोपण, स्वच्छता और प्राकृतिक जीवनशैली को यदि बचपन से ही जीवन का हिस्सा बना लिया जाए, तो आने वाली पीढ़ियाँ न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगी बल्कि मानसिक रूप से भी सजग और जिम्मेदार नागरिक बनेंगी।”

हरिहर समाचार की संपादक कमल शर्मा का समाचार के माध्यम से कार्यक्रम के प्रचार प्रसार में विशेष योगदान रहाl कार्यक्रम का संचालन याचना जी, श्री संजय धनगर, और श्री विजेता शर्मा द्वारा किया गया।

समापन के अवसर पर बच्चों ने भारत माता की आरती की और प्रसाद स्वरूप कढ़ी-चावल का वितरण हुआ। कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे:

योग प्रतियोगिता (सूर्य नमस्कार):
प्रथम: नंदिनी भारद्वाज (पिता: गोपाल भारद्वाज)
द्वितीय: निधि (पिता: विपिन कुमार)
तृतीय: सिद्धि (पिता: अनिल कुमार)

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता:

10 वर्ष से कम आयु वर्ग:
प्रथम: प्रभुत्व विनीत पाराशर (पिता: त्रिपाठी जी)
द्वितीय: संदीप त्रिपाठी
तृतीय: अंजलि (पिता: अमर सिंह कुमार)

10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग:
प्रथम: अनमोल (पिता: सुनील कुमार)
द्वितीय: अंश शर्मा (पिता: शत्रुघ्न शर्मा)
तृतीय: शिवम शर्मा (पिता: किशन कुमार शर्मा)

इस संपूर्ण शिविर ने बच्चों में आत्मविश्वास, देशभक्ति, और संस्कृति के प्रति आस्था जागृत की। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *