हरिद्वार नील गंगा की पर्वतमाला में सदियों पुराने मंदिर मां चंडी देवी मंदिर में चंडी चौदस का महा पर्व माता की भक्ति के साथ भक्तजनों तथा मंदिर समिति द्वारा बड़े ही धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
इस अवसर पर बोलते हुए मंदिर के श्री महंत रोहित गिरी जी महाराज ने कहा पौराणिक मां चंडी देवी मंदिर सदा से ही भक्तों की आस्था का केंद्र रहा है यहां जो भी भक्त सच्चे मन से आता है माता उसकी झोलियां खुशियों से भर देती हैं उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है चंडी चौदस का महान पर्व माता की भक्ति और भक्तों की आस्था का सदा से ही केंद्र रहा है इस महापर्व पर माता के द्वारा में हजारों की संख्या में भक्तजन माता के दरबार में आए तथा उन्होंने अपनी मन्नतें मांगी माता के द्वार पर माथा टेका तथा जो माता के द्वारा में पहले आए थे जिनकी मन्नतें पूर्ण हुई है उन्होंने मन्नत पूर्ति पर माता के दरबार में माथा टेका चंडी चौदस महापर्व पर माता के मंदिर में लाखों भक्तों के पहुंचने का अनुमान है