हरिद्वार संयास रोड कनखल स्थित राम कुटी में विशाल भंडारे के अवसर पर बोलते हुए महंत स्वामी सहदेव मुनि जी महाराज ने कहा इस संसार में गुरु की महिमा बड़ी हीअपरंपार है गुरु धर्म कर्म के माध्यम से अपने भक्तों को उंगली पड़कर कल्याण की ओर ले जाते हैं गुरु के बिना ईश्वर तक पहुंच पाना संभव नहीं मठ मंदिर आश्रम अखाड़े सनातन परंपरा को और अधिक मजबूत करने का कार्य करते हैं आश्रम मठ मंदिरों से होने वाला शंखनाद सनातन परंपरा के रूप में संपूर्ण विश्व में गूंजता है धर्म कर्म परोपकार दरिद्र नारायण सेवा और हरि भजन मनुष्य के कल्याण का माध्यम है इन्हीं से उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं इस अवसर पर प्रधान अशोक जी भी उपस्थित थे इस अवसर पर महंत विनोद महाराज महंत विनोद महाराज महंत श्याम दास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि महाराज धर्मदास महाराज रामदास महाराज सरवन दास महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद मनोजानंद ऋतिक सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे
धर्म कर्म परोपकार दरिद्र नारायण सेवा और हरि भजन मनुष्य के कल्याण का माध्यम है
