श्री डूंगरपुरी आश्रम का लोकार्पण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न

हरिद्वार भूपत वाला स्थित जीडी पुरम कॉलोनी निकट जैन मंदिर भूपतवाला में श्री डूंगरपुरी आश्रम का लोकार्पण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआl

इस अवसर पर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अवधेशानंन्द जी महाराज योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री हरि गिरि जी महाराज अंतर्राष्ट्रीय सभापति श्री प्रेम गिरि जी महाराज उप आचार्य श्री श्री महामंडलेश्वर कपिल पुरी महाराज श्री महंत मोहन भारती महाराज श्री महंत केदारपुर महाराज श्री महेंद्र महेश पुरी महाराज श्री महंत जगदीश पुरी महाराज महामंडलेश्वर संजय गिरी सहित अनेको संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा में सभी भक्तजनों ने गोते लगाकर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया बैसाखी के पावन पर्व पर श्री डूंगरपुरी आश्रम के लोकार्पण में इतनी भारी संख्या में संत महापुरुषों की उपस्थिति कार्यक्रम को भव्य तथा दिव्या बनाने के साथ-साथ भक्तों पर दिव्य ज्ञान की वर्षा उनके जीवन को धन्य कर रही थी l कार्यक्रम में मातृशक्ति कमल शर्मा,और मुस्कान राजपूत को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गयाl

कार्यक्रम में विशाल संत भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के हजारों संत महापुरुषों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री अवधेशानन्द जी महाराज ने कहा सनातन धर्म सारस्वत है और सनातन परंपराये हिंदुत्व की आत्मा है हमारी आस्था में देवत्वबसता धर्म कर्म कर्म और देवालयों की स्थापना हमें ईश्वर के अति निकट ले जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *