कमल शर्मा
ग्रामीण भारत महोत्सव – महिला उद्यमिता और स्वयं सहायता समूह मेला ग्रामीण भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक एवं सामाजिक पहचान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आदर्श युवा समिति द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से “ग्रामीण भारत महोत्सव” का तीन दिवसीय महोत्सव 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2025 तक निर्मल विरक्त कुटिया, कार डेरा सेवा, निकट प्रेम नगर आश्रम चौक पर आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण भारत की महिला उद्यमिता, स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों को एक प्रभावी मंच प्रदान करना है, जिससे न केवल उन्हें बाजार में अवसर प्राप्त हों, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना को भी बल मिल सके। इस मेले में दूसरे दिन लोगों का उत्साह देखने को मिला जिस से मेले में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी इस मेले में महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों एवं किसान उत्पादक संगठनों द्वारा इस महोत्सव में प्रदर्शनी के रूप में देसी अचार, सुंदर मंदिर मॉडल, सजावटी कैंडल, स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार की गई ड्रेस सामग्री, जूट से बने पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद, उत्तराखंड की विशेषता बुरांश का जूस, पौष्टिक पहाड़ी दालें, और पारंपरिक मिट्टी के बर्तन जैसे प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है। आयोजक समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह ने कहा, “यह मेला ग्रामीण महिलाओं की मेहनत, कौशल और आत्मनिर्भरता को एक नया मंच देता है lनमो महोत्सव के दौरान उत्पाद प्रदर्शनी, विभिन्न कार्यशालाएं तथा जानकारीपरक सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसान, महिला उद्यमी, स्थानीय युवा और नागरिक सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

इन सबसे अलग सरकार की एक नई पहल नमो ड्रोन दीदी योजना भारत सरकार की एक अभिनव पहल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की महिलाओं को ड्रोन संचालन, रखरखाव और कृषि कार्यों में उसके उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाता है। ये महिलाएं ड्रोन के माध्यम से कीटनाशकों का छिड़काव, फसलों का निरीक्षण और उर्वरक वितरण जैसे कार्य करके कृषि को अधिक आधुनिक और कुशल बना रही हैं। सरकार इस योजना के लिए प्रशिक्षण, उपकरण खरीद और संचालन में आर्थिक सहायता भी प्रदान कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और ग्रामीण भारत में तकनीक की पहुँच बढ़ाना है। यह योजना महिला सशक्तिकरण, डिजिटल प्रगति और आधुनिक कृषि के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के सचिव श्री दलमीर सिंह, अंग्रेज सिंह, नितिन बडोनी ,विनीता मेहता, विपिन कुमार, रंजन, राहुल, ज्योति, सौरभ, रेखा, सुनीता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। आयोजक संस्था की सभी नागरिकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में महोत्सव में भाग लें, स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को सफल बनाएं।