खेल से छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भावना भी जागृत होती है:श्री भानु प्रताप शर्मा

आज दिनांक 7 अप्रैल 2025 को माननीय मुख्यमंत्री उदयीमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत न्याय पंचायत लालढांग , विकासखंड बहादराबाद के आदर्श इंटर कॉलेज श्यामपुर में 8 से 14 वर्ष के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग़ किया तथा जो खिलाड़ी इस योजना में जिला स्तर पर अपना स्थान बनाएगा उन्हें प्रतिमाह खिलाड़ी योजना के आधार पर प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी । इस मौके पर श्री भानु प्रताप शर्मा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एवं शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के खेल से छात्रों में शिक्षा के साथ-साथ खेल की भावना भी जागृत होती है । इस मौके पर ब्लॉक खेल समन्वयक श्री धर्मवीर सिंह ने बताया की लालढांग सभी बच्चे खेल के प्रति जागरूक रहते हैं । कुछ ही समय पहले श्री राम विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्रा कुमारी मनीषा चौहान का चयन देश की हॉकी टीम में चयन हुआ है उन्हें देखकर सभी बच्चे खेल के प्रति अपनी रुचि बढ़ा रहे हैं। हमारा पूरा प्रयास है अन्य खेलों में भी क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर श्री महेंद्र लाल प्रधानाचार्य राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज श्यामपुर , श्री रविंद्र चौहान , मनोज शर्मा , दिनेश वर्मा , राजेश भट्ट , तारा सिंह , विपिन सकलानी , विभा नेगी , सरिता रावत आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *