कमल शर्मा
ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज जी का 14वां निर्वाण महोत्सव भव्य श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भक्तों और संत समाज ने उनकी पुण्य स्मृति में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया।महोत्सव का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चारण और गुरु पूजन से हुआ, जिसमें श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया।, जिसमें अनेक गणमान्य संतों और महापुरुषों ने उनके आध्यात्मिक जीवन और समाज सेवा पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी राम मुनि जी महाराज ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी महाराज जी ने अपना संपूर्ण जीवन धर्म, साधना, सेवा और समाज कल्याण को समर्पित किया। वेदांत, योग और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनका योगदान अतुलनीय रहा। उनके आशीर्वाद और शिक्षाओं से असंख्य भक्तों को जीवन की सच्ची दिशा प्राप्त हुईl
इस अवसर पर महामंडलेश्वर चिद विलासानंद महाराज महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज महंत ब्रह्मेश्वर महाराज महंत कृष्ण स्वरूप महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत कमलेशानंद महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत प्रहलाद दास महाराज महंत केशवानंद महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत शांति प्रकाश महाराज स्वामी कृष्ण देव महाराज महंत आचार्य प्रमोद दास महाराज पंडित दिनेश चंद महाराज महंत जमुना दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत सीताराम दास महाराज महंतञ कन्हैया दास महाराज महंत सचिव गोविंद दास महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज बहन मनप्रीत कौर (फरीदाबाद अंकुर जी वृंदावन सहित भारी संख्या में संत महंत महामंडलेश्वर तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी को कार्यक्रम समापन के उपरांत भंडारे में भोजन प्रसाद तथा वस्त्र आदि भेंट किये गये सभी उपस्थित संत समुदाय ने परम पूज्य श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर पूर्व विधायक जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये
