कमल शर्मा
23 मार्च 2025 हरिद्वार, आज जय जवान जय किसान लोक शक्ति संगठन (JJJKLS) एवं उत्तराखण्ड के संगठन द्वारा प्रथम “23 मार्च शहीद दिवस” कार्यक्रम का आयोजन बाबा हठयोगी जी आश्रम, गौरी शंकर गौशाला, चण्डीघाट, हरिद्वार में आयोजित किया गयाl जिसके आयोजक – परिपाटी न्यूज मिडिया ग्रुप एवं ओम जी. एस.बी. सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट (Reg.) विशेष सहयोग- सुनैना देवी कल्याण समिति, बी.एच. बाई एसोसिएट, एस.डी. एन इन्टरप्राईजेज एवं आर.एन. पी. इन्टरप्राईजेज ,ए.के.सोलंकी, उत्तराखण्ड प्रभारी (SSSKLS) के सौजन्य से संपन्न हुआ l
इस अवसर पर बोलते हुए श्री ए के सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अपने शहीदों को याद करने के उद्देश्य से किया गया हैl 23मार्च 1931 को भगत सिंह (Bhagat Singh), राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था। इन तीनों क्रांतिकारियों ने न केवल अपने बलिदान से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी, बल्कि अपने विचारों से युवाओं के दिलों में देशभक्ति की अलख जगाई।
आगे बताते हुए श्री सोलंकी ने कहा कि कार्यक्रम मैं विभिन्न जिलों से करीब 150 पदाधिकारी उपस्थित रहे l उपस्थित पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें आगे कोर कमेटी तथा कार्यकारिणी कमेटी गठित करने पर चर्चा हुई l
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं परिपाटी न्यूज़ के संस्थापक श्री राजवीर सिंह तोमर ने शहीद दिवस पर शहीदों को याद करते हुए कहा कि तीन महान क्रांतिकारी योद्धाओं भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु ने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए युवावस्था में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर पूरी दुनिया में एक अनूठी मिसाल कायम कीl कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया