हरिद्वार में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां हुई बरामद

हरिद्वार। हरिद्वार में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद हुई है।

हरिद्वार में नशे के काले कारोबार पर बड़ी चोट करते हुए 3 लाख 41 हजार 568 ट्रामाडोल (Tramadol) बरामद की गई है।रानीपुर पुलिस, ड्रग inspector अनीता भारती और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में फिलहाल पूछताछ जारी है

हरिद्वार में नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस, ड्रग inspectorऔर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा।

बताया यह जा रहा है कि सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास की गई इस कार्यवाही में 3042900 रुपए कीमत की नशीली दवाओं की खेप बरामद हुई।

बताया यह जा रहा है कि सलेमपुर चौक स्थित बैरियर नंबर 6 के पास की गई इस कार्यवाही में 3042900 रुपए कीमत की नशीली दवाओं की खेप बरामद हुई।छापेमारी की इस कार्यवाही में ट्रांसपोर्टर फरार होने में कामयाब रहा। जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है।

फिलहाल, पुलिस-ड्रग विभाग और ANTF की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *