कमल शर्मा
हरिद्वार, 20 मार्च। तपो निधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के रमता पंचों की जमात का प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौटने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज के सानिध्य में रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। श्रीमहंत रंिवंद्रपुरी महाराज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद अखाड़े के संत काशी में होली मनाने के बाद शुक्रवार की रात वापस हरिद्वार लौटेंगे। श्रीमहंत नीलकंठ गिरी, श्रीमहंत प्रकाश पुरी, श्रीमहंत रामचरण गिरी, श्रीमहंत हरगोविंद पुरी, श्रीमहंत धनंजय भारती, श्रीमहंत राकेश गिरी, श्रीमहंत राजगिरी आदि पंचपरमेश्वरों के सानिध्य में जमात का वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति, तुलसी चौक पर संतों और श्रद्धालु भक्तों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत करने के बाद शोभायात्रा के रूप में अखाड़े में लाया जाएगा।
वापस लौटने पर निंरजनी अखाड़े के संतों की जमात का होगा भव्य स्वागत
