प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनाव का हुआ आगाज,चुनाव अधिकारियों की हुई घोषणा

  • मुख्य चुनावधिकारी वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग, सहायक मनोज और संजीव बने
  • चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनावाधिकारियों ने कसी कमर
  • प्रेस क्लब हरिद्वार में अध्यक्ष और महामंत्री पर होगे लोकतंत्र के तहत चुनाव
  • प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में क्लब के ही 122 सदस्य लेगे हिस्सा

हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2025-26 के वार्षिक चुनाव का अंगाज हो चुका है। प्रेस क्लब चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों की घोषणा की जा चुकी है। चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप गर्ग को मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार मनोज कुमार खन्ना और संजीव शर्मा को बनाया गया है। प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में क्लब के 122 सदस्य ही भाग लेगे।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप गर्ग ने बताया कि प्रेस क्लब हरिद्वार के वर्ष 2025-26 के चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सकुशल सम्पन्न कराने की कवायद शुरू कर दी गयी है। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए अपने दोनां सहयोगियों मनोज कुमार खन्ना और संजीव शर्मा के साथ एक बैठक कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चुनाव प्रक्रियाओं पर गहन मंथन करने के पश्चात तिथियां की घोषणा विधिवत रूप से कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष और महामंत्री के चुनाव लोकतंत्र प्रक्रिया के तहत सम्पन्न कराये जाएगें। चुनाव को सम्पन्नता के लिए तिथियां घोषित की गयी है। जिनमें प्रेस क्लब हरिद्वार से जुडे पत्रकार साथी अध्यक्ष व महामंत्री पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक है। वह पत्रकार साथी 25 मार्च 25 दिन मंगलवार की सुबह 10 बजे से दोहपर 1 बजे के बीच नामांकन पत्र आचार्य किशोरी यी सभागार प्रेस क्लब हरिद्वार से प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *