23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल अलीपुर का लोकापर्ण तथा चिकित्सक सम्मान समारोह-डा. केपीएस चौहान हरिद्वार, 16 फरवरी। इएमए के केन्द्रीय कार्यालय शिव विहार आर्य नगर ज्वालापुर में एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सको की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. केपीएस चौहान ने बताया कि 23 फरवरी को इएमए इंडिया द्वारा संचालित एवं इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ इएच तथा अमेरिकन न्यूट्रीशनल मेडिकल एसोसिएशन यूएसए तथा केंद्रीय चिकित्सा परिषद आफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन दिल्ली से मान्यता प्राप्त बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल अलीपुर का लोकार्पण तथा चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एएनएमए यूएसए के चेयरमैन डा. देवाशीष कुंडु तथा केंद्रीय चिकित्सा परिषद ऑफ इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिसिन दिल्ली के रजिस्ट्रार डा. एमआई खान मुख्य अतिथि होंगे। डा. चौहान ने बताया कि लोकार्पण समारोह में चिकित्सको को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, बेस्ट प्रेक्टिसनर अवार्ड तथा एप्रिसिएशन अवार्ड से पुरस्कृत किया जायेगा।
बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल अलीपुर का होगा लोकापर्ण तथा चिकित्सक सम्मान समारोह-
