वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज ने कदम कदम पर सत्य के डेरे स्थापित किये महंत जगजीत सिंह महाराज

हरिद्वार कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में आयोजित विशाल सत्संग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य जगजीत सिंह जी महाराज ने कहां इस संसार में गुरुजनों की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु धर्म कर्म के माध्यम से भक्तों को कल्याण की राह दिखाते हैं

वाहेगुरु गुरु नानक देव जी महाराज ने सभी भक्तों को सत्य की राह दिखाई सभी जाति धर्म के लोगों को एक साथ लेकर चले तथा उन्हें एकता के सूत्र में बांधते हुए कल्याण का मार्ग दिखाया गुरु नानक देव जी महाराज ने कहा है नेकी कर कुएं में डाल कभी बुराई की तरफ पलट कर मत देखो नेकी करते चलो बुराई की राह पर कभी आगे मत बढ़ो जो भी आपके दर पर कुछ उम्मीद लेकर आए उसकी झोली भर दे गुरु नानक देव महाराज संपूर्ण जगत के लोगों को कल्याण की राह पर ले गए तथा सत्य का संदेश देते हुए एकता के सूत्र में बांधा सतगुरु देव गुरु नानक महाराज नेसत्य की गंगा बहाई कदम कदम पर सत्य की राह पर चलने वाले सत्य के सिपाहियों के डेरे स्थापित किये सभी को कल्याण का मार्ग दिखाया

इसी प्रकार संत महापुरुष और गुरुजन भक्तों को ज्ञान रूपी सरोवर में स्नान करा कर उन्हें सत्य की राह दिखाते हुए ईश्वर की ओर ले जाते इस संसार में गुरुजनों की महिमा की पहचान कराई गुरुजनों की महिमा पड़ी ही अपरंपार है गुरु मिलते हैं ईश्वर से गुरु ही देते ज्ञान इस भवसागर की नैया के गुरु ही तारणहार इस अवसर पर महंत रवि देव वेदांताचार्य महंत मोहनदास महाराज महंत गुरमल सिंह महाराज महंत बलवंत सिंह महाराज महंत मुरारी दास महाराज महंत गंगा दास पटवारी महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि देहरादून बाबा रमेशानंद महाराज स्वामी गगन देव जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *