गुरु ही भवसागर की नाव के नाभिक बोले स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज ने कहा भवसागर पार जाने वाली नाव के नाभिक गुरुदेव होते हैं परम पूज्य स्वामी शांति प्रकाश जी महाराज श्री साई बाबा ही भक्तजनों को उंगली पड़कर भक्तों को भवसागर पार करते हैं गुरु ही मनुष्य को अच्छे संस्कार देकर जीवन की परख कराते हैं गुरु से बड़ा इस संसार में मनुष्य का कोई और बड़ा हितेषी नहीं होता गुरु ही ज्ञान के माध्यम से भक्तों का मार्गदर्शन कर उन्हें सत्य की राह दिखाते हैं
गुरु ही भवसागर की नाव के नाभिक स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज
