कमल शर्मा (हरिहर समाचार)
हरिद्वार,गोर्खाली महिला कल्याण समिति द्वारा तृतीय वनभोज़ का आयोजन आगामी 28 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को होने जा रहा है बैरागी कैम्प के तत्वाधान में बड़े ही धूमधाम के साथ वनभोज के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
वनभोज नेपाल की संस्कृति का हिस्सा हैं, जो नए साल और सांस्कृतिक आयोजनों से जुड़ा है l वनभोज की शुरुआत पदम प्रसाद सुबेदी ने बिल्वकेश्वर के जंगल से की थी जिसमे महज 6 व्यक्ति थे व आज हजारों की संख्या मे जन सैलाब उमड़ रहा है नेपाली संस्कृति के अनुसार कई लोग मिलकर तरह तरह के सामर्थ से अपने घरों से सामान लेकर दूर दराज के जंगलों मे जाकर अपने मन पसंद का खाना बनाकर तमाम परिवार के लोग एक साथ बैठ कर खाना खाते है अपनी संस्कृति वेशभूसा आभूषण पहनकर नृत्य कर मनोरंजन करके दिन भर खुशियाँ मनाकर शाम क़ो अपने अपने घर चले जाते है इस अवसर पर बोलते हुए संरक्षक डॉ पदम प्रसाद सुबेदी ने कहा कि वनभोज जैसे कार्यक्रम होते रहने चहिए जो नेपाली समाज की संस्कृती सामूहिकता और प्रकृति से जुड़ाव दिखाते हैं, l

इस अवसर पर बोलते हुए महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा पाण्डेय ने बताया कि वनभोज का आयोजन नेपाली संस्कृति को जीवंत रखने एवं नेपालियों में उत्साह भरने का कार्य करता है l महामंत्री शारदा सुबेदी ने कहा की यह परिवारों और समुदायों के लिए एक साथ समय बिताने, भोजन साझा करने और अपने सामाजिक बंधनों को मजबूत करने का एक अवसर है। इस अवसर पर बोलते हुए कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा व तनुजा पाण्डेय ने कहा की वनभोज लोगों को शहरी जीवन से दूर ले जाकर प्रकृति की सुंदरता और शांति की सराहना करने के लिए प्रोत्साहित करता है,
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विष्णु प्रसाद बराल व रामु अर्याल होंगेl

इस अवसर पर डॉ. पदम प्रसाद सुवेदी श्रीमती कमला सुवेदी श्रीमती वन्दना शर्मा आचार्य डॉ. हरिहरानंद जी महाराज भागवताचार्य स्वामी रविदेव शास्त्री जी महाराज स्वामी योगानंद जी महाराज नारायणी निवास आश्रम कनखल महंत स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि जी महाराज महंत दिनेशदास शास्त्री जी महाराज डॉ. विष्णु प्रसाद बराल जी दिल्ली श्रीमती लवी श्री विकास गोयल जी विकास इंडस्टीज, रिलाय श्री महंत साक्षी गिरि जी महाराज साध्वी देवादिति जी, हाम्रो स्वाभिमान डॉ. करुणा (प्रसिद्ध गायिका) डॉ. स्वाति, श्री तीर्थ पन्त जी बैरागी कैप कनखल श्री विष्णु प्रसाद जोशी जी, हरिहर आश्रम श्री यटु सुवेदी जी कनखल श्री त्रिलोक चंद बिष्ट श्रवणनाथ नगर, हरिद्वार श्री नारायण प्रसाद शर्मा जी मुल्तान भवन आदि उपस्थित रहे l
