कमल शर्मा
हरिद्वार। युवक पर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमलाकर फॉयर करने वाले चार आरोपियांे को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों से हमले में इस्तेमाल लाठी-डण्डे बरामद किये है। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हमला करने वाले तीन को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि मेघराज पुत्र सुखलाल निवासी सधरावाला मौहल्ला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ने 02 मार्च 24 को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके बेटे पर लाठी-डण्डों से बादल आदि युवकों ने हमला कर तमंचे से फॉयर कर जान से मारने की प्रयास किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सूचना पर हमला करने वाले चार युवकों को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। जिनके पास से पुलिस ने हमला करने में इस्तेमाल किये गये लाठी-डण्डे बरामद किये है। पूछताछ के दौरान तीन आरोपियों ने अपना नाम प्रणव पुत्र स्व. सतेन्द्र शर्मा निवासी कुमार गढा थाना कनखल हरिद्वार, उदय पुत्र संजय निवासी कुमार गढा थाना कनखल हरिद्वार और निखिल पुत्र राम शर्मा निवासी आचार्यान मौहल्ला थाना कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराआंे मंे निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं किशोर को किशोर न्यायालय में पेश कर उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।