कमल शर्मा हरिद्वार
भगवान और गुरु भक्तों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी जी महाराज मुंबई थाने के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर 1008 परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा भगवान और गुरु भक्तों को सही राह दिखाते हैं वह भक्तों के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं भगवान भजन भगवान की महिमा का गुणगान मनुष्य के संस्कारों में परिवर्तन कर उसमें अच्छे संस्कार उत्पन्न करता है उसमें आगे बढ़ाने की अभिलाषा उत्पन्न करता है उसे कल्याण के मार्ग पर जाने के लिए प्रेरित करता है और यह दिशा भक्तों को गुरुजनों के माध्यम से ही प्राप्त हो सकती है अंतर्राष्ट्रीय सभापति जूना अखाड़ा परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री प्रेम गिरि जी महाराज ज्ञान त्याग और परोपकार की एक अखंड मूर्ति है परोपकार करना धर्म ध्वजा फहराना और विश्व भर में सनातन परंपरा को आगे ले जाने का कार्य मेरे परम पूज्य गुरु भगवान श्री श्री प्रेम गिरि जी महाराज कर रहे हैं ऐसे संत महापुरुषों का सानिध्य और दर्शन बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होता हैं गुरुदेव नित्य धर्म ज्ञान और सनातन की परंपरा की अलख जागते हैं तो इसलिए हे भक्तजनों अपने गुरु की आज्ञा का पालन करो उनके बताएं अनुसार धर्म-कर्म के कार्य कर अपने इस नाशवान जीवन को कल्याण की ओर ले जाओ भगवान की ओर जाने वाला मार्ग गुरुजनों के श्री चरणों से होकर ही जाता है