40 टेट्रा पैक माल्टा मार्का मसालेदार देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

थाना श्यामपुर

अवैध शराब कारोबार पर हरिद्वार पुलिस का लगातार प्रहार

40 टेट्रा पैक माल्टा मार्का मसालेदार देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस द्वारा मादक पदार्थों / अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में दिनांक 02.01.2026 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा गश्त व चैकिंग के दौरान चण्डीघाट क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

तस्कर आसीम पुत्र अर्जुन के कब्जे से 40 टेट्रा पैक माल्टा मार्का मसालेदार देशी शराब बरामद की गई, थाना श्यामपुर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपी
आसीम पुत्र श्री अर्जुन निवासी तेलीवाड़ा पाडली गुर्जर, थाना कोतवाली सिविल लाईन रुड़की, जनपद हरिद्वार
हाल पता चण्डीघाट माजरा, शमशान घाट के पीछे टंकी के पास, थाना श्यामपुर

बरामदगी
40 टेट्रा पैक माल्टा मार्का मसालेदार देशी शराब

पुलिस टीम

  1. का० राजवीर सिंह
  2. का० अनिल रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *