कमल शर्मा
आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया lश्रमजीवी परिवार के जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे जी की अध्यक्षता में श्रमजीवी परिवार के सभी सदस्यों ने प्रेम एवं सद्भावना के साथ होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी सदस्य काफी खुश एवं प्रफुल्लित नजर आए। कार्यक्रम कनखल स्थित होटल में आयोजित किया गया

मुख्य अतिथि प्रथम महिला मेयर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शहरी विधायक मदन कौशिक समाजसेवी रवि बजाज ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों एवं बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बोलते हुए मेयर किरण जैसल ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है यह त्यौहार एकता अनुष्ठान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि होली हमारे देश का सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक त्यौहार है। यह समाज को एकता के सूत्र में बाँधता है। होली के रंग ऊर्जा, जीवंतता और आनंद के सूचक हैं। जो सभी के जीवन को हर्षोल्लास से परिपूर्ण कर देते हैं। शहरी विधायक मदन कौशिक ने कहा कि होली का पर्व समाज में समरसता का संदेश प्रदान करता है। हम सभी का जीवन रंगों से भरा होना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए श्रमजीवी के जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश पांडे ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रत्येक वर्ष धूमधाम से होली के त्यौहार को मनाता है इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। उत्साह एवं उमंग से भरे रंगों के इस त्यौहार को श्रद्धापूर्वक मनाते हुए एक दूसरे के प्रति आस्था और सम्मान की दृष्टि बनाए रखनी चाहिए।

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे महामंत्री विनीत धीमान ने सभी को फूल माला एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित किया। इस दौरान अनूप सिंह संजय शर्मा विक्की सैनी गौरव रसिक योगेश शर्मा इन्द्र कुमार शर्मा कमल शर्मा सागर नदीम सलमानी सर्वेन्द्र कुमार डॉ नागयान सनत शर्मा और श्रमजीवी हरिद्वार इकाई के समस्त सदस्य उपस्थित रहे lसभी ने होली के इस आयोजन को मिलजुल हर्षोल्लास के साथ मनाया l