हरिद्वार 2 दिसंबर 2024 को श्रवण नाथ नगर स्थित पंचवटी आश्रम की संस्थापिका श्री श्री 108 महंत रामदास जी महाराज की पावन पुण्यतिथि आश्रम मे महंत गंगादास जी महाराज के पावन सानिध्य में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी इस अवसर पर बोलते हुए महंत साध्वी गंगादास महाराज ने कहा सतगुरु हमारे सच्चे पथ दर्शक होते हैं महंत रामदास जी महाराज ज्ञान एवं त्याग की एक अखंड मूर्ति थे उन्होंने भक्तों को सत्य की राह दिखायी तथा धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया इस अवसर पर हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रम अखाडो से आये संत महापुरुषों ने आयोजित भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया