हरिद्वार खड़खड़ी स्थित श्री चंदन कृष्णा आश्रम में आयोजित हुए संत समागम में आश्रम के परमा ध्यक्ष श्री कृष्ण स्वरूप महाराज को श्री महंत पद पर विभूषित करते हुए तिलक चादर विधि संपन्न की कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी अखंडानन्द महाराज ऋषिकेश ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्रपुरी जी महाराज उपस्थित थे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा श्री स्वामी कृष्ण स्वरूप महाराज एक त्यागी ज्ञान मूर्ति संत है उन्हें सर्व सहमति से आश्रम के श्री महंत पद पर विभूषित किया जाता है उपस्थित संपूर्ण संत समाज ने एक मत होकर सर्व सहमति से चादर तिलक विधि संपन्न की इस अवसर पर महंत राम मुनि महाराज स्वामी अखण्डानन्द महाराज स्वामी अनंतानंद महाराज महामंडलेश्वर चिद विलासनन्द महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत स्वामी रामस्वरूप दास रामचरण दास महाराज स्वामी प्रेमानंद महाराज स्वामी रविंद्र दास महाराज कमल मुनि महाराज महंत नरसिंह दास महाराज महंत जीत सिंह महाराज महेंद्र प्रेमदास महाराज स्वामी योगेश्वरानंद महाराज रामेश्वर गिरी स्वामी ज्ञानानंद शास्त्री महाराज श्री उमेशानंदठ महाराज महंत शिव शंकर गिरी महाराज पूर्व पार्षद अनिरुद्ध भाटी सहित भारी संख्या में संत महापुरुष पट्टाभिषेक कार्यक्रम मे उपस्थित थे
Related Posts
भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन समारोह
- Kamal Sharma
- January 7, 2025
- 0
होली है आपसी भाईचारे का पर्व- सुनील सेठी
- Kamal Sharma
- March 20, 2024
- 0