हरिद्वार 5 नवंबर, श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुण्ठ धाम के परमाध्यक्ष श्री महंत श्यामसुंदर दास जी महाराज ने अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए कहा भक्त और भगवान के बीच भक्ति सेतु का कार्य करती है जिसके मन में भक्ति ने वास कर लिया हो उसका कभी अहित हो ही नहीं सकता भक्ति ही इस संसार में भगवान तक पहुंचाने का माध्यम है भक्ति पथ हमें गुरु दिखाते हैं गुरु बिना कल्याण नहीं गुरु बिना गति नहीं और गुरु बिना ज्ञान नहीं इस संसार में हमारे कल्याण दाता परम वंदनीय गुरुवार ही है इस पृथ्वी लोक पर गुरु ही ईश्वर के स्वरूप है उन्हीं के श्री चरणों से होकर जाने वाला मार्ग सीधे भगवान श्री हरि के चरणों तक पहुंचता है
भक्त और भगवान के बीच भक्ति सेतु का कार्य करती है श्री महंत श्यामसुंदर दास महाराज
