हरिद्वार 1 अक्टूबर 2024 को भूपतवाला स्थित श्री सोडहम आश्रम मे भंडारे के अवसर पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के व्यवस्थापक स्वामी कल्याण स्वरूप जी महाराज ने कहा गुरुजन भक्तों के कल्याण दाता है जो अपने सत्य वचनों से मनुष्य के मन मस्तिष्क से विकारों का विनाश कर उसमें सत्य की अखंड ज्योत जला देते हैं गुरु की महिमा बड़ी ही अपरंपार है गुरु पल भर में भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करा देते हैं उन्हीं में से एक ऐसे ही पावन मूर्ति वंदनीय संत है परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी सत्यानंद जी महाराज जिनके श्री वचन भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें कल्याण के पथ की ओर अग्रसर करते हैं वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें गुरुजनों का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है गुरु चरणों से होकर जाने वाला मार्ग सिधे ईश्वर तक पहुंचता है गुरु चरणों की रज बड़े ही भाग्यशाली लोगों को प्राप्त होती है गुरु धर्म कर्म सत्संग भजन के माध्यम से धार्मिक अनुष्ठान भंडारों के माध्यम से हमारे जीवन को सत्य की राह दिखाते हुए हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं इस अवसर पर सहायक प्रबंधक स्वामी अन्नतानन्द जी महाराज ब्रह्मचारी अरुण स्वरूप सहित भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे