आज दिनांक 11/09/2024 को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व प्रदेश महामंत्री भजयूमों हरजीत सिंह ने बताया कि अमेरिका में जो राहुल गाँधी द्वारा ब्यान दिया है वह बहुत ही निंदनीय हैं और इसे देश की जनता बिलकुल भी बरदाश नहीं करेगी यह बयान धर्मों के बीच में आपस में फुट डालने वाला बयान है जो की उन्होंने अमेरिका में जा कर दिया है कहीं ना कहीं यह राहुल गाँधी की मंशा को दर्शाता है कि जिस प्रकार से जब पूर्व में इंदिरा गाँधी जी के समय में सीखों पर अत्याचार हुए उनको मारा गया तब उस समय कांग्रेस सरकार उस समय मोन रही और आज फिर से आपसी समुदाय के बीच में लड़ाई दंगे कराने का काम कांग्रेस द्वारा राहुल गाँधी कर रहें है में इस बयान की घोर निंदा करता हूँ और यह माँग भी करता हूँ कि राहुल गाँधी जी को भारत वासियो से देश वासियो से इस बयान पर माफ़ी माँगनी चाहिए आज यह देश आदरणीय श्रीं नरेंद्र मोदी जी की सरकार में फलफुल रहा है देश में चोहमुखी तरक़्क़ी हो रहीं है आज अगर हम किसी देश में जाते है तो गर्व से सीना उठाकर कहते है हम भारतीय है हमे गर्व महसूस होता हैं आज हर देश कहीं ना कहीं भारत को इस प्रकार से देखता है कि भारत हमारा सहयोग करेगा भारत से हमे सहयोग मिलेगा आज हर छेत्र में भारत आगे बढ़ रहा है आज मेक इन इंडिया हो या छोटे लघु उद्योग हो या अन्य कोई भी चीजे हो हर किसी चीज़ में भारत विकास कर रहाँ है और जिस प्रकार से राहुलगाँधी जी का ये बयान आया है वह देश को शर्मसार करने वाला बयान आया हैं यह देश की जानता बरदास नहीं करेगी राहुल गाँधी जी ने अगर माफ़ी नहीं माँगी तो भारतीय जनता पार्टी द्वारा कड़ा विरोधं आगे किया जाएगा
Related Posts
कनखल में “ध्वज पूजन” के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ
- Kamal Sharma
- September 26, 2024
- 0