हरिद्वार, जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने ऑटो चालक यूनियन पदाधिकारियों से मिलकर सुनी उनकी समस्याएं दिया निदान का पूर्व आश्वासन। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित होकर ऑटो चालकों की समस्याओं को सुना और उन समस्याओं के निदान के लिए जल्द उनके साथ ए आर टी ओ हरिद्वार से मुलाकात कर उन्हें दूर करने का आश्वासन यूनियन पदाधिकारियों को दिया। सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति को कमाने खाने का अधिकार सृष्टि ने दिया है जिससे वो अपने घर का पालन पोषण कर सके उसकी आजीविका ही उसका आय का स्रोत है उसी प्रकार हरिद्वार शहर में जितने भी ऑटो चालक अपने वाहन से अपनी आजीविका चलाते है उनके लिए सरकार द्वारा खाली स्थानों पर स्टेंड धूप बारिश से बचने के लिए टीन शेड की व्यवस्था के साथ हर ऑटो चालक का परिवार सहित मुफ्त बीमा होना चाहिए। जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिख अवगत करवाया जाएगा। यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने बताया कि सुनील सेठी सभी के व्यापार और हरिद्वार की जन समस्याओं के प्रति संघर्ष करते है हमने भी आज उन्हे बुलाकर उनका सम्मान करते हुए भविष्य के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन करते हुए उनके सामने अपनी समस्याएं रखी जिसके निदान के लिए उन्होंने हमारी बाते उच्च अधिकारियों से लेकर सरकार तक ले जाने का हमे आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के पदाधिकारी आटो चालक कैलाश सिंह, मुकेश रावत, नरेंद्र सिंह रावत, दीपक सिंह, सन्नी अरोड़ा, रवि कुमार, दिनेश सिंह, राहुल कुमार, अमित रावत , दिनेश रावत उपस्थित रहे।
Related Posts
मिलेगी कष्ट संताप दूर करने वाली भभूति प्रसाद स्वरूप
- Kamal Sharma
- March 18, 2024
- 0