हरिद्वार, कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के चुनाव पूर्व हुए गठबंधन को लेकर हरिद्वार पहुंचे प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा हमला बोला है। भूमापीटाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ जी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि जो नेशनल कांफ्रेंस जम्मू को देश का अलग राज्य मानती है और अपना अलग निशान और संविधान होने की बात कहती है.. क्या राहुल गांधी जम्मू कश्मीर को भारत से अलग मानने वाले लोगों के साथ जाने को लेकर देश की जनता को जवाब को जवाब दे सकेंगे। यूसीसी को देश भर के तमाम राज्यों की बहुत सारी बीमारियों का इलाज बताते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग देश का विनाश देखना चाहते हैं उनका इलाज केवल UCC ही कर सकता है। पश्चिम बंगाल सरकार पर हमला बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले में आरोपियों को बचना चाह रही है और कई आरोपी वहां की सरकार का हिस्सा है लेकिन जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Byte – मनोज तिवारी, भाजपा सांसद, दिल्ली