हरिद्वार मायापुर निरंजनी अखाड़ा स्थित श्री गणेश घाट पर गणेश गुफा में पिछले 16 वर्ष से निरंतर तपस्या मे लीन दिगंबर श्री दर्शन गिरी जी महाराज की तपस्या पूर्ण होने पर श्रावण मास में शिव महापुराण कथा विशाल यज्ञ तथा भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए दिगंबर श्री दर्शन गिरी महाराज ने कहा संतों का जीवन समाज को समर्पित होता है संतो द्वारा की गई तपस्या में जगत कल्याण की भावना निहित होती है पावन श्रावण मास में भभूति तपस्या पूर्ण होने पर कथा तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है सभी भक्तजनों में भारी उत्साह है धर्म कर्म के कार्य मनुष्य को कल्याण की ओर अग्रसर करते हैं कथा व्यास श्री शिव शंकर गिरि महाराज ने कहा पावन कथा के श्रवण करने मात्र से भक्तों का लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं साथ ही भगवान गणेश माता पार्वती भगवान भोलेनाथ की भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है उनके अंदर अच्छे संस्कारों का उदय होता है एक सुख मय समृद्ध शाली रोग मुक्त जीवन प्राप्त होता है परम पूज्य दिगंबर दर्शन गिरी जी महाराज की 16 वर्ष की अखण्ड तपस्या पूर्ण होने पर भक्तजनों में भारी उत्साह है दिगंबर श्री दर्शन गिरी जी महाराज ने सभी भक्तजनों को सुख मय जीवन तथा दीर्घायु होने का आशीर्वाद प्रदान किया