हरिद्वार, श्यामपुर स्थित श्री श्याम वैकुंठ धाम मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण करते हुए आश्रम के श्री महंत परम पूज्य ज्ञान मूर्ति श्यामसुंदर दास जी महाराज ने कहा स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हमारे वीर बलिदानियों की गाथा का महापर्व है हमारे भारत भूमि देवों देवताओं की जननी वीर और वीरांगनाओं की पावन धरती है भारत के घर-घर में धरती मां की आन बान शान के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर वीरांगना लक्ष्मीबाई और वीर बलिदानी चंद्रशेखर आजाद सरदार भगत सिंह और बिस्मिल्लाह खान वीर सुखदेव आज भी बसते हैं अगर कोई भी हमारे देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास करेगा या हिंदुत्व की आत्मा को झीझोड़ने का कार्य करेगा तो हमारे वीर बलिदानी वीर वीरांगनाएं आज भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने के लिए घर-घर में तैयार हैं भारत भूमि देवों की जननी है इस धरती के कण-कण में हम सभी देशवासियों की आत्मा बसती है अखण्ड भारत पुनः स्थापित होने की ओर अग्रसर है आज भारत का डंका संपूर्ण विश्व में बज रहा है यह हम हिंदुस्तानियों के एगता सूत्र में बंधे होने के कारण ही संभव है इस अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य साध्वी तृप्ता सरस्वती ने कहा आने वाला कल संपूर्ण विश्व पर भारत की धाक कायम करने वाला है भारत एक विकासशील देश के रूप में निरंतर आगे बढ़ रहा है ध्वजा रोहण कार्यक्रम में सर्वश्री राजीव गुप्ता राम बल बंसल साध्वी तृप्ता सरस्वती राहुल गुप्ता रॉबिन गुप्ता राकेश कुमार वालिया रोहित वालिया मोहित वालिया अशोक त्यागी महेंद्र चौहान आशीष मेहरा सुशील जैन श्री जाकिर हुसैन गोपाल गर्ग अतुल गुप्ता अरविंद कुमार अतुल कुमार रितेश श्रीमती अंजलि श्रीमती अनीता श्रीमती देवकी श्रीमती राम सुश्री मोना श्रीमती आंचल गुप्ता श्रीमती शिल्पा गर्ग श्रीमती सरोज वालिया श्रीमती पूजा वालिया आचार्य चंद्रशेखर अग्निहोत्री ठाकुर मनोजानन्द पत्रकार परवीन कश्यप कमल अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तजन तथा छात्र उपस्थित थे